चोरों ने अलग-अलग घरों को बनाया निशाना, लाखों के माल पर किया हाथ साफ, पीड़ितों ने दी पुलिस चौकी में तहरीर
केएमबी संवाददातासुल्तानपुर। बल्दीराय थाना क्षेत्र की वलीपुर पुलिस चौकी अंतर्गत अलग-अलग दो गांवो के चार घरों में चोरो ने चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया है। बल्दीराय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बलई पुर में बुधवार की रात चोरों ने रामप्रताप के घर को निसाना बनाया। चोरो ने घर में रखे नगदी एवं जेवरात लेकर हुए फरार। परिजन के मुताबिक लगभग आठ लाख का सामान पर चोरों ने हाथ साफ किया है। वहीं दूसरी घटना चौकी क्षेत्र के मोमिन पुर गांव में भी रूस्तम एवं कायूम के घरों में रखे लाखों की नगदी व जेवरात उठा ले गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वलीपुर चौकी प्रभारी अनिल सक्सेना को दी। चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच कर चोरी की घटनाओं की छानबीन शुरू की है। चौकी इंचार्ज वली पुर ने बताया कि चोरी की घटनाओं की छानबीन की जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
Tags
अपराध समाचार