शासकीय रोड एवं शासकीय हैंड पंप की फैन्सिग किए जाने पर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

शासकीय रोड एवं शासकीय हैंड पंप की फैन्सिग किए जाने पर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

केएमबी श्रावण कामड़े
बिछुआ। ग्राम पांजरा डोला ग्राम पंचायत ग्वारीमाल जनपद पंचायत बिछुआ तहसील बिछुआ निवासी संतलाल, बिसतलाल पिता इंदरू की भूमि शासकीय भूमि से लगी हुई उका भूमि पर शासकीय ग्राम पंचायत का सी.सी.रोड जो कि ग्राम मेघदोन की ओर जाता है उसी रास्ते पर हैण्ड पम्प लगा हुआ है। अनावेदकगण संतलाल बिसतलाल के द्वारा रास्ते पर फाडी पत्थर रखकर रास्ता बंद कर दिया गया है एवं उसी रास्ते में स्थित हैण्ड पम्प में अनावेदक नितेश डेहरिया पिता रघुनाथ डेहरिया के द्वारा हैण्ड पम्प के चारो ओर फैन्सिग एवं रास्ते में भी फैन्सिग लगाकर रास्ता भी बंद कर दिया है जिससे ग्रामीण व्यक्तियो को आने जाने एवं पानी की समस्या हो रही है। अनावेदक नितेश डेहरिया कहता है कि मेरी जगह है यहाँ से मैं किसी को आने जाने नहीं दूँगा एवं गाली गलौच एवं मारपीट करने की धमकी देते है अनावेदक संतलाल एवं बिसतलाल कहते है कि रास्ता मेरी जगह में बना हुआ है मैं यहीं नहीं जाने दूंगा और ग्राम के व्यक्तियो को गाली गलौच करते हुये कहता है कि तुम मेहरा मेरा कुछ नहीं कर सकते जातीगत एवं गंदी गंदी गली गलौच करता है जिसके कारण समस्त ग्राम की महिलाये मी गंदी-गंदी गाली गलौच के कारण बहुत परेशान हो चुकी है।अनावेदकगणो के विरुध्द उचित कार्यवाही कर रास्ता एवं हैण्डपम्प खुलवाने की कृपा करे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7

Ads

نموذج الاتصال