प्राथमिक विद्यालय मुरली में शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन
लम्भुआ, सुलतानपुर। शासन के निर्देश के क्रम में प्राथमिक विद्यालय मुरली में शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बड़े ही उत्साह से प्रतिभाग किया इस अवसर पर बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। शारदा संगोष्ठी में ड्रॉप आउट बच्चे तथा आउट ऑफ स्कूल बच्चों के अभिभावकों को बुलाया गया तथा उनकी उपस्थिति में ड्रॉप आउट से होने वाले दुष्प्रभावों पर चर्चा पर चर्चा की गई शारदा संगोष्ठी के अंतर्गत ऐसे बच्चे जो जिनकी उपस्थिति सर्वाधिक थी उनको सम्मानित करते हुए उन्हें विभिन्न पुरस्कार दिया गया तथा शेष बच्चों को नए सत्र में उपस्थिति बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। वार्षिकोत्सव संबंधी कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के खेलों सांस्कृतिक कार्यक्रमों रंगोली प्रतियोगिता पोस्टर प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया कार्यक्रम में शिक्षकों तथा अभिभावकों के मध्य शैक्षिक उन्नयन पर चर्चा भी की गई। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष रोशनी देवी प्रधानाध्यापक रणवीर सिंह सहायक अध्यापिका प्रीति सिंह सुजीत पांडे संजू देवी संगीता माधुरी मिश्रा मंगरु आरती देवी रिंपा सोनम आदि उपस्थित रहे।
Tags
शिक्षा समाचार