प्रतापगढ़ में युवती की मौत के बाद भारी बवाल, पथराव में सीओ समेत कई पुलिसकर्मी घायल

प्रतापगढ़ में युवती की मौत के बाद भारी बवाल, पथराव में सीओ समेत कई पुलिसकर्मी घायल
केएमबी संवाददाता
प्रतापगढ़। रानीगंज में अस्पताल में काम कर रही युवती की मौत के बाद जमकर बवाल हो गया। परिजनों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया है। इसको लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने भीड़ को तितर वितर करने के लिए लाठी चार्ज किया तो ग्रामीण उग्र हो गए और पत्थर मारना शुरू कर दिया। पथराव में रानीगंज के सीओ समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। रानीगंज के दुर्गागंज बाजार में शुक्रवार को एक युवती की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर लाठी चलाने के बाद स्थिति बेकाबू हो गई। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पतराव शुरू कर दिया। सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना के बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। दुर्गागंज बाजार की एक युवती पास के ही मां मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल काम करती थी। यह उसकी रहस्य परिस्थिति में मौत हो गई।  परिजनों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया। इसको लेकर अस्पताल पर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणो पर लाठी चार्ज कर दिया, इसके बाद स्थिति बेकाबू हो गई।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7

Ads

نموذج الاتصال