बाराबंकी के जिला जज पंकज कुमार सिंह का हृदय गति रुकने से निधन, शनिवार को होगा अंतिम संस्कार

बाराबंकी के जिला जज पंकज कुमार सिंह का हृदय गति रुकने से निधन, शनिवार को होगा अंतिम संस्कार

केएमबी ब्यूरो रामशरण यादव
बाराबंकी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश बाराबंकी पंकज कुमार सिंह का शुक्रवार की भोर में हृदय गति रुकने से निधन हो गया। उनके निधन की सूचना पाकर उनके जजेज कालोनी स्थित आवास पर डीएम-एसपी समेत भारी संख्या में अधिवक्ता पहुंचे। जिला जज का अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा। बीते वर्ष आठ जुलाई, 2024 को पंकज कुमार सिंह ने बाराबंकी जिला जज का पदभार ग्रहण किया था। वह तीस जून को सेवानिवृत्त होने वाले थे। शुक्रवार की सुबह वह सोकर नहीं उठे तो परिजन पहुंचे मगर तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। हृदयाघात से हुई मौत को लेकर परिजन रोने लगे। इसके बाद वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने सूचना जिले के अधिकारियों को दी। इसके बाद डीएम, एसपी समेत सभी अधिकारी जजेज कालोनी में जिला जज के घर पहुंचे। अधिकारियों के अनुसार आजमगढ़ जनपद के मूल निवासी पंकज कुमार सिंह का लखनऊ में अपना आवास है। वह लखनऊ के हाईकोर्ट में कई वर्षों तक प्रैक्टिस कर चुके हैं। उन्होंने वर्ष 2011 में एडीजे के तौर पर न्यायिक सेवा शुरू की थी। अधिकारियों के अनुसार जिला जज की पुत्री उत्तराखण्ड में रहकर पढ़ाई करती है। जिसे फोन कर सूचना दी गई है। वह देर रात तक बाराबंकी पहुंच जाएगी। उसके पहुंचने के बाद शनिवार को जिजा जज पंकज कुमार सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा। जिला जज की मौत की सूचना कचहरी पहुंचने पर जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष हिसाल बारी किदवई समेत सभी अधिवक्ता जिला जज के आवास पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला बार अध्यक्ष हिसाल बारी किदवई ने उनके बाराबंकी कार्यकाल में किए गए कार्यों को सराहा। जिला जज के निधन को लेकर दीवानी कचहरी में कोई भी न्यायिक कार्य नहीं हुआ। सिरौलीगौसपुर संवाद के अनुसार जिला जज पंकज कुमार सिंह के निधन पर तहसील के पारिजात सभागार में एसडीएम प्रीति सिंह ने शोक सभा की।





और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7

Ads

نموذج الاتصال