राणा सांगा को सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा गद्दार कहने से आक्रोशित करणी सेना पर लाठी चार्ज
आगरा। महाराणा सांगा को गद्दार बताने वाले समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के आगरा स्थित घर पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हमला बोल दिया। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर पहुंचे थे। इस दौरान पुलिस के साथ भी झड़प हुई, लाठियां भांजी गईं, तो भगदड़ मच गई। इस दौरान जमकर पथराव हुआ। अचानक हुए पथराव से पुलिस के पसीने छूट गए। पथराव में इंस्पेक्टर के साथ कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है।सूचना मिलते ही अतरिक्त पुलिसबल मौके पर बुला लिया गया। महाराणा सांगा को गद्दार बताने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर करणी सेना घेराव करने पहुंची थी। यहां पहले ही पुलिस तैनात थी। करणी सेना के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए आवास के मुख्य द्वार से प्रवेश करने लगे। इस दौरान पुलिस ने जब रोकने का प्रयास किया तो करणी सेना के कार्यकर्ता उग्र हो गए और पुलिस पर हमला कर दिया गया। इस दौरान वहां रखीं कुर्सियां फेंकी गईं, तोड़फोड़ कर दी गई। हमले में इंस्पेक्टर घायल हो गए।
एक तरफ सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर हमला बोल दिया गया तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली-हाईवे पर करणी सेना ने जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस के साथ यहां जमकर धक्का-मुक्की हुई। पुलिस ने बमुश्किल स्थिति पर काबू पाया।
Tags
विविध समाचार