वाराणसी के विवादित जेल अधीक्षक उमेश सिंह सोनभद्र जिला जेल से अटैच, डीजी जेल का बड़ा एक्शन

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7

वाराणसी के विवादित जेल अधीक्षक उमेश सिंह सोनभद्र जिला जेल से अटैच, डीजी जेल का बड़ा एक्शन
डिप्टी जेलर के आरोपों के बाद वाराणसी जिला जेल अधीक्षक उमेश सिंह सोनभद्र जिला जेल से अटैच के आदेश डीजे जेल के द्वारा जारी किए गए हैं। वाराणसी जिला जेल में तैनात रहीं डिप्टी जेलर मीना कन्नोजिया के आरोपों के बाद उनका ट्रांसफर नैनी जेल के लिए कर दिया गया। वहीं अब डीजी जेल पीवी रामशास्त्री ने इस मामले में बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने वाराणसी जिला जेल के जेल अधीक्षक उमेश सिंह को विशेष ड्यूटी पर सोनभद्र जिला जेल भजा है। इस दौरान उन्हें वेतन भी नहीं मिलेगा साथ ही सोनभद्र जिला जेल के जेलर सौरभ श्रीवास्तव को भी प्रशासनिक आवश्यकताओं के समकक्ष वाराणसी जिला जेल की विशेष ड्यूटी पर भेजा गया है। इस दौरान उन्हें भी किसी तरह का वेतन और भत्ता देय नहीं होगा। यह तबादला पूरी तरह से अस्थायी है। डीजी जेल ने लगाईं जेल अधीक्षक की विशेष ड्यूटी डिप्टी जेलर को प्रताड़ित करने और दुर्व्यहवार करने के आरोपों से घिरे वाराणसी जिला जेल के जेल अधीक्षक उमेश सिंह को डीजी जेल ने सोनभद्र जिला कारागार में विशेष ड्यूटी पर नियुक्त किया है। डीजी जेल के यहां से जारी लेटर के अनुसार जेल अधीक्षक को प्राथमिक आवश्यकता के आधार पर जिला जेल सोनभद्र पर अगले आदेशों तक विशेष ड्यूटी पर लगाया गया है। इसके लिए उन्हें कोी अतरिक्त वेतन और भत्ता नहीं दिया जाएगा। यह नियुक्ति पूरी तरह से अस्थायी होगी।
महिला डिप्टी जेलर ने लगाया था प्रताड़ना का आरोप वाराणसी के जिला जेल में तैनात डिप्टी जेलर मीना कन्नोजिया ने 16 मार्च को जेल अधीक्षक उमेश सिंह पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था। साथ ही उनकी बेटी ने मुख्यमंत्री से लिखित शिकायत की थी। इस दौरान बातचीत में मीना कन्नोजिया ने प्रतड़ना के संगीन आरोप लगाए थे।


Ads

और नया पुराने

نموذج الاتصال