योगी सरकार का बड़ा फैसला, CBCID का नाम बदलकर हुआ CID

योगी सरकार का बड़ा फैसला, CBCID का नाम बदलकर हुआ CID

केएमबी संवाददाता
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने अपराध शाखा, अपराध अनुसंधान विभाग (CBCID) का नाम बदलकर अब अपराध अनुसंधान विभाग (CID) कर दिया है। यह फैसला सरकार द्वारा अपराध अनुसंधान प्रणाली को और अधिक प्रभावी एवं सरल बनाने के उद्देश्य से लिया गया है। प्रदेश सरकार के गृह (पुलिस) विभाग द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अब से CBCID को CID के नाम से जाना जाएगा। यह नाम परिवर्तन तत्काल प्रभाव से लागू होगा। उत्तर प्रदेश पुलिस के इस महत्वपूर्ण विभाग का मुख्य कार्य अपराधों की गहन जांच करना, फॉरेंसिक विश्लेषण, अपराधियों की पहचान और संगठित अपराधों की पड़ताल करना है। नाम परिवर्तन से विभाग की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और स्पष्टता आएगी, जिससे जनता और पुलिस कर्मियों को विभाग की भूमिका को समझने में सुविधा होगी।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7

Ads

نموذج الاتصال