सेवानिवृत्त हुए CMS डा. एसके गोयल, दी गई भावभीनी विदाई
सुल्तानपुर। मेडिकल कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डा. एस. के. गोयल सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर चिकित्साको व स्वास्थ्य कर्मियों और उनके शुभचिंतकों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। विदाई समारोह में प्राचार्य डा. सलिल श्रीवास्तव समेत कई वरिष्ठ अधिकारी, डॉक्टर और स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। सभी ने डा. गोयल के उत्कृष्ट कार्यकाल की सराहना की और उनके योगदान को याद किया। प्राचार्य डा. सलिल श्रीवास्तव ने कहा, “डा. एस. के. गोयल ने मेडिकल कॉलेज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनकी समर्पण भावना और पेशेवर दृष्टिकोण को हमेशा याद किया जाएगा।”विदाई समारोह में डा. गोयल ने भी अपने अनुभव साझा किए और सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। समारोह के अंत में समाज सेवी व सुभासपा के प्रदेश सचिव संजय दूबे ने उन्हें स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र भेंट किया। साथ ही सभी ने उनके सुखमय और स्वस्थ जीवन की कामना की।
Tags
स्वास्थ्य समाचार