Income Tax डिपार्टमेंट के सारे दफ्तर 29, 30 व 31 मार्च को भी खुले रहेंगे
फाइनेंशियल ईयर 2024-25 खत्म होने में अब महज चार दिन बचे हैं और इन चार में से तीन दिन दो छुट्टियां ही पड़ रही हैं। दरअसल 29, 30 मार्च को शनिवार और रविवार हैं, जबकि 31 मार्च को ईद की छुट्टी है। हालांकि इनकम टैक्स ऑफिस में ये तीनों दिन ही काम होगा। टैक्सपेयर्स को साल 2024-25 के लिए पेंडिंग टैक्स से जुड़े कामकाज निपटाने में सुविधा देने के लिए देशभर के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के दफ्तर 29 से 31 मार्च तक खुले ही रहेंगे।
वीकेंड और सोमवार को पड़ने वाली ईद-उल-फितर के बावजूद देश भर में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के दफ्तर खुले रहेंगे। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (सीबीडीटी) यानी कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने आदेश में कहा, ‘डिपार्टमेंट के पेंडिंग कामों को पूरा करने की सुविधा के लिए पूरे भारत में सभी इनकम टैक्स ऑफिस 29, 30 और 31 मार्च 2025 को खुले रहेंगे।’ मौजूदा फाइनेंशियल ईयर का अंतिम दिन 31 मार्च 2025 है। इसलिए इस फाइनेंशियल ईयर से संबंधित सभी सरकारी भुगतान और निपटान उसी दिन तक पूरे करने होंगे। 2023-24 के लिए अपडेटेड इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख भी 31 मार्च है।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने भी टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए सरकारी कामकाज करने वाले बैंकों को 31 मार्च को खुले रहने निर्देश जारी किया है। आरबीआई ने कहा कि इसी फाइनेंशियल ईयर में ही सरकारी प्राप्तियों और भुगतानों का लेखा-जोखा रखने की सुविधा के लिए देश भर में यह व्यवस्था की गई है। 31 मार्च के दिन एजेंसी बैंकों की भी छुट्टी रद्द की गई है।
Tags
विविध समाचार