ई-रिक्शा संचालकों ने सौंपा ज्ञापन, 10 सूत्रीय मांगपत्र के साथ लगाई गुहार
सुल्तानपुर। ई-रिक्शा संचालकों के अध्यक्ष जय श्री एकता संगठन ने वसूली के खिलाफ हल्ला बोल दिया ।संगठन के अध्यक्ष भारत भूषण ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट वविदुषी सिंह को सौंपते हुए अपनी मांगों को दोहराया। दिए गए ज्ञापन में अध्यक्ष भारत भूषण ने कहा है कि शहर के हजारो ई-रिक्श चालक नगर पालिका परिषद के तुगलकी फरमान से आर्थिक बोझ बढ़ गया है। ज्यादा कमाई नही होने से हम सभी के समक्ष बेकारी, बेरोजगारी का संकट खड़ा हो गया है। तीन सौ रूपये मासिक शुल्क लगाने से पहले पालिका द्वारा स्थाई स्टैण्ड बनाने व जनसुविधायें उपलब्ध कराने की व्यवस्था कराया जाय।तीसरी मांग किया कि मासिक शुल्क 50 रूपये से अधिक न लगाया जाय और यह छः माह में एक बार ही वसूल किया जाय। यातायात माह व सड़क सुरक्षा के नाम पर शमन शुल्क वसूली अभियान में गरीब ई-रिक्शा वालों का चालान बन्द करने का निर्देश दिया जाय। परिवहन कार्यालय में ई-रिक्शा के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया जाय।उन्होंने मांग किया कि नगर पालिका की खाली जमीनों पर ई-रिक्शा पार्किग व चार्जिंग स्टेशन बनाया जाय। जिससे चार्जिंग शुल्क देकर गरीब रिक्शा चालक अपना वाहन चार्ज कर सकें। 7. ई-रिक्शा का मिनिमम किराया 10 से बढ़ाकर मंहगाई देखते हुए 20 रूपया करने हेतु नगर क्षेत्र में निर्देशित करने की जाए। पुलिस व यातायात व्यवस्था में जुटे अधिकारियों व कर्मचारियों से हम गरीब ई-रिक्शा वालों से संवेदना रखने मारपीट व गाली गलौच न करने हेत निर्देशित करने की कृपा करें। कृपा करें।उन्होंने कहा कि हम सभी मजदूर श्रेणी में रखने की घोषणा करते हुए हम सभी का श्रमिक कार्ड बनवाये जाने हम सभी ई-रिक्शा चालकों का आयुष्मान कार्ड बनवाया जाए। बताते चलें कि बीते कल मंगलवार को सांसद राम भुवाल निषाद के प्रतिनिधि प्रवीण निषाद से मिलकर रिक्शा संचालकों ने मदद की गुहार लगाई थी। जिसको लेकर सांसद प्रतिनिधि प्रवीण निषाद ने उनकी मदद करने के लिए आश्वासन दिया हुआ है।
Tags
विविध समाचार