युवा प्रेरणास्त्रोत डॉ चिन्मय पंड्या के जन्मदिन पर 124 युवा रक्तवीरों ने किया रक्तदान
सयुक्त सेवा समिति की अगुवाई में गायत्री परिवार के नेतृत्व में अनेको युवाओ ने किया रक्तदान
सुल्तानपुर। राम नवमी के पावन पर्व एवं गायत्री परिवार के प्रमुख युवाओ के प्रेरणास्रोत डॉ चिन्मय पंड्या जी के जन्मदिन के अवसर पर सयुक्त सेवा समिति की अगुवाई में 124 युवाओ ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में गायत्री परिवार, गोमती मित्र मंडल, अम्बे दल एवं युवा कसौधन समाज के युवाओ ने बढचढकर भागीदारी की। कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग प्रचारक प्रकाश जी ने देव पूजन करके किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डॉ चिन्मय पंड्या के जन्मदिन को मनाने का गायत्री परिवार के युवाओ का यह बेहतरीन तरीका है। मुख्य अतिथि रूप में पहुचे ब्रजेश मिश्रा पुलिस अधीक्षक ट्रेनिंग सेंटर ने कहा कि रक्तदान महायज्ञ है, यह बेहतरीन तरीका है किसी की जान बचाने का। कार्यक्रम में अति विशिष्ठ अतिथि रूप में पधारे एलएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा हर स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रक्तदान करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ सर्जन डॉ ए के सिंह, पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, सीएमएस डॉ आर के मिश्रा, ब्लड बैंक प्रभारी सजंय, गोमती मित्र मंडल अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन आदि ने युवाओ का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम के स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक एवं गोमती ब्लड बैंक ने प्रतिभाग किया जहां पर 110 पुरुष एवं 14 महिलाओं ने रक्तदान किया। अम्बे दल से पारितोष गुप्ता ने बताया एक आवाहन पर सदैव रक्तदान के लिए युवा तैयार रहते है जो कि सराहनीय है। युवा कसौधन समाज से प्रशांत कसौधन ने सभी रक्तदानियों का आभार व्यक्त किया। डॉ सुधाकर सिंह ने कहा कि सयुक्त सेवा समिति के संरक्षण में गायत्री परिवार की अगुवाई में रक्तदान करने वाली सभी समितियां बधाई की पात्र है सेवा का यह क्रम ऐसे ही चलता रहे। इस मौके पर राकेश सिंह, श्रवण मिश्रा, गुड्डू सिंह, डॉ सचिन द्विवेदी, प्रभु मिश्रा, कुशल, पंकज अग्रवाल, आशीष, सन्दीप सिंह बिट्टू, गौरव सिंह, रितेश अग्रवाल, कवि पांडेय, शिवम शुक्ला, बृजेश यादव, अंजनी जायसवाल, सर्वेश मिश्रा, शुभम, विनय चौरसिया अध्यक्ष अम्बे दल, घनश्याम मिश्रा, हनुमान सिंह, लाल जी वर्मा, डॉ बी डी मिश्रा, मृत्युंजय, जितेंद्र, अनुज आदि अनेक लोग मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार