बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड में न्याय के लिए 15 दिनों का अल्टीमेटम
भाजपा अनुषंगिक संगठन के राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र में स्वर्गीय आदर्श उपाध्याय के पैतृक गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर आश्वासन दिया के हर सम्भव मदद के लिए कार्य करेंगे। उनका दुख देखते हुए फफक कर रो पड़े और उन्होंने विश्वास दिलाया कि परिवार ने एक बेटा खोया है लेकिन सैकड़ो बेटों को जन्म दिया है। इसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष अंकुर सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि बिना किसी कारण एक श्रमिक के बेटे को बुलाना पीटना एवं उसकी मां से ₹5000 की मांग करना तथा संदिग्ध अवस्था में जबरन सुपुर्दगी नामा लिखाना एक संदिग्ध स्थिति पैदा करता है। ग्रामसभा उभाइ थाना दुबौलिया के 17 वर्षीय बालक आदर्श उपाध्याय की हत्या में कुछ तथ्य खुलकर सामने आ रहे है जैसे
1. पुलिस के द्वारा बिना FIR के उस बालक को अरेस्ट करना...
2. पुलिस कस्टडी में उस बालक की हत्या होना..
3. पुलिस के द्वारा उस बालक के गरीब माता पिता से 5000 रिश्वत की मांग करना...
4. इतने बड़े हत्याकांड के बाद पुलिस प्रशासन के द्वारा उस गरीब परिवार का FIR न लिखना..
5. पुलिस प्रशासन का कोई भी पदाधिकारी यहां तक कि DM AUR SP साहेब का परिवार से मिलकर सांत्वना न देना..
6. पोस्ट मॉर्टम का रिपोर्ट 7 दिन तक न आना....
इन सब बातों को ध्यान में रखकर आप सभी जनता जनार्दन ये सुनिश्चित करें कि इस हत्याकांड में कौन कौन अपराधी है।। और उसके खिलाफ क्या कार्यवाही होनी चाहिए???
Tags
विविध समाचार