लोक संगीत महोत्सव में "होली कनक भवन में खेलत सिया रघुबीर" गीत पर श्रोता भाव विभोर
सुइथाकला, सुल्तानपुर। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित रिपेट्री अनुदान के अंतर्गत सर्वांगीण विकास सेवा अकादमी अमारी के सौजन्य से गोसाईगंज में एक दिवसीय अवधी लोक संगीत महोत्सव विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ।संगीत महोत्सव कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने लोकगीत लोक नृत्य, होली गीत, चइता, भजन कजरी, सोहर नटका आदि के माध्यम से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। लोक संगीत महोत्सव के प्रारंभ में बृजेश पाण्डेय के होली गीत होली कनक भवन में खेलत सिया रघुबीर गीत पर संगम लता व साथी टीम ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर जनमानस को भाव विभोर कर दिया। शिप्रा सरगम ने बड़ा नीक लागे अपने देशवा के माटी देशभक्ति गीत की अनुपम प्रस्तुति से संगीत प्रेमियों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में लोक कलाकार अंकित मिश्रा, शिवानी मझवार, आरती पाण्डेय, प्रीती तिवारी, गौरव पाण्डेय, सृष्टि यादल, चांदनी, सतीश पाण्डेय, विशाल तिवारी, प्रदीप यादव आदि लोक कलाकारों ने भी लोक विधा पर आधारित लोक संगीत प्रस्तुत कर लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। कार्यक्रम का संचालन सौरभ पाण्डेय ने किया। सर्वांगीण विकास सेवा अकादमी के अध्यक्ष पं• दयाशंकर पाण्डेय एवं सचिव पं• इंदुप्रकाश मिश्रा ने लोक कलाकारों का उत्साह वर्धन करते हुए आए हुए अतिथियों के प्रति अपना आभार प्रकट किया इस अवसर पर भारी संख्या में संगीत प्रेमी उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार