बहुचर्चित नरेश महेश्वरी आत्महत्या कांड में कप्तान से मिला काउंसिल आफ उद्योग व्यापार मंच का प्रतिनिधिमंडल
सुल्तानपुर। बहुचर्चित नरेश चंद्र माहेश्वरी आत्महत्या कांड में अभी तक कोई कार्रवाई या गिरफ्तारी न होने से परिजनों में असंतोष व्याप्त है। परिजनों का कहना है कि बीते 4 मार्च को नरेश चंद्र महेश्वरी ने आत्महत्या कर ली थी जिसमें नरेश स्वर्गीय नरेश चंद्र महेश्वरी की पत्नी चंचल महेश्वरी की तहरीर पर कोतवाली नगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। मुकदमा पंजीकृत होने के पश्चात अभी तक किसी की गिरफ्तारी न होने से परिजन काउंसिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच के बैनर तले आज दिनांक 2-4-2025 को पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग। पीड़िता का कहना है कि अभियुक्त खुलेआम घूमते हुए पीड़ित परिवार पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं। काउंसिल आफ उद्योग व्यापार मंच के जिलाध्यक्ष कुलदीप गुप्ता ने केएमबी संवाददाता से बातचीत में बताया कि पुलिस कप्तान से मुलाकात सकारात्मक रही और कप्तान ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले में विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल रवाना किया जाएगा।
Tags
अपराध समाचार