श्रावस्ती रेंज में कराया गया वृक्षारोपण चढा भ्रष्टाचार की भेंट, वन विभाग मस्त पर्यावरण ध्वस्त
बहराइच। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन प्रतिवर्ष वृक्षारोपण का लक्ष्य आवंटित किया जाता है। पूर्व में एक खबर केएमबी न्यूज़ पेपर मे प्रकाशित की गई थी जिसमें बसनेरा में कराया गये वृक्षारोपण मे कहीं एक भी पेड़ नहीं देखने को मिल रहे थे, इसके बाद 22 मार्च को बसनेरा में दोबारा वृक्षारोपण कराया गया। केएमबी न्यूज़ की पड़ताल में 3 अप्रैल को देखा गया कि सारे पेड़ सूखे मिले, जिससे यह प्रतीत होता है कि सरकार के धान बंदर बाट किया जा रहा है और शासन के निर्देशों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। श्रावस्ती रेंज वन विभाग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंंशा में पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहा है।
Tags
विविध समाचार