कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर गुलफाम नामक युवक की निर्मम हत्या, गांव में मचा कोहराम
सुल्तानपुर। पुरानी रंजिश में बाग में बैठे युवक की कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर निर्मम हत्या कर दी गई। राजनू नाम के बदमाश ने दिया गया घटना को अंजाम। बाग में बैठे समय दिया गया वारदात को अंजाम। ग्रामीणों ने आरोपी हत्यारे राजनू को पकड़ा, किया पुलिस के हवाले। आरोपी राजनू का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास। गांव में तनाव की स्थिति, भारी पुलिस बल तैनात। कूरेभार थानाक्षेत्र के धर्मदासपुर गांव की घटना। प्राप्त जानकारी के अनुसार कूरेभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा धर्मदासपुर में सगे मामा और बुआ के बेटे में सुबह में विवाद हो गया जिसमें बुआ के बेटे रजनू पुत्र जयसू निवासी धर्मदासपुर ने गुलफान पिता स्वर्गीय भोकन का कुल्हाड़ी से काटकर मर्डर कर दिया। इस सनसनीखेज वारदात से क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हत्या में शामिल लोगों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है।
Tags
अपराध समाचार