सड़क सुरक्षा नियमों का करें पालन- एआरटीओ नन्द कुमार
सुल्तानपुर। 1अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक अपंजीकृत एवं अवैध ई-रिक्शा वाहनों के विरूद्ध विशेष चेकिगं के क्रम में 18 अप्रैल 2025 को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी नन्द कुमार, के अगुवाई में शबाना परवीन यात्री/मालकर अधिकारी के साथ संयुक्त रूप से मिलकर जनपद सुलतानपुर के विभिन्न चौराहो, पर ई-रिक्शा के विरूद्ध अभियान चलाया गया जिसमें लगभग 26 ई-रिक्शा के विरूद्ध बिना लाइसेन्स/अपंजीकृत के ई-रिक्शा का संचालन करते हुए पाए गए जिस पर चालान की कार्यवाही की गयी एवं 13 ई-रिक्शा के विरूद्ध निरूद्ध की कार्यवाही की गयी। इसी के साथ 09 ओवरलोड वाहनों कि विरूद्ध निरूद्ध की कार्यवाही की गयी और सभी वाहन चालको/वाहन स्वामियों से कहा गया कि अपने वाहन से सम्बन्धित सभी प्रपत्र पूर्ण कराने के उपरान्त ही वाहन का संचालन करें। ए आर टी ओ नन्द कुमार ने बताया कि बार बार चेतावनी के बाद भी अगर वाहन चालक स्वामियों द्वारा मनमानीपूर्ण वाहन संचालन करते पाया गया तो उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व वाहन स्वामी का होगा। स्वयं जागरूक हों और अन्य सभी को भी जागरूक करें। सड़क सुरक्षा नियमों का अक्षरशः पालन करें जिससे परिवार में खुशियां बरकरार रहे। हेलमेट और सीटबेल्ट का प्रयोग करें।
Tags
विविध समाचार