नगर पालिकाध्यक्ष करा रहे गुंडों से अवैध वसूली : वरुण मिश्र

नगर पालिकाध्यक्ष करा रहे गुंडों से अवैध वसूली : वरुण मिश्र

केएमबी संवाददाता
सुलतानपुर। ई-रिक्शा चालकों के साथ हो रही अवैध वसूली और मारपीट के मामले में आज ई रिक्शा चालकों के साथ कांग्रेस नेता वरुण मिश्र ई रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता के साथ सड़क पर उतरे और नगरपालिका भवन का सैकड़ों ई रिक्शा चालकों के साथ घेराव किया इस दौरान उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरीक़े से ई रिक्शा चालकों से अवैध वसूली और मारपीट की जा रही है वह अक्षम्य है जनता ने इसलिए नहीं उन्हें चुना था कि वह गुंडों के सहारे नगरपालिका चलाएंगे उन्होंने कहा कि रातों रात नगरपालिका के टेंडर अपने चहेतों को दे देते हैं ट्रांसपोर्ट नगर में भी जमकर धांधली हो रही है घटिया निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं किसी काम की कोई जांच नहीं कोई हिसाब नहीं हो रहा जनता के टैक्स के पैसे का दुरूपयोग किया जा रहा है इस पर रोक लगनी चाहिए उन्होंने कहा कि नगरपालिका का कोई एक्ट नहीं है जिसमें प्राइवेट लोगों द्वारा जबरन वसूली कराई जाए लेकिन चेयरमैन साहब को हर जगह बस धन दिख रहा है उन्होंने कहा कि अब आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी हर वार्ड में नुक्कड़ सभा की जाएगी और नगरपालिका के भ्रष्टाचार से जनता को अवगत कराया जाएगा उन्होंने कहा कि उन्होंने वादा किया था कि शहर की जनता के साथ अन्याय और भ्रष्टाचार किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और वो अपने वायदे पर कायम हैं भ्रष्टाचार के खिलाफ हर संभव लड़ाई लड़ी जाएगी। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणजीत सिंह सलूजा,सफाई कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष बबलू चौधरी, पूर्व सभासद शोहरत अली, रवींद्र तिवारी समेत सैकड़ों ई रिक्शा चालक मौजूद रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7

Ads

نموذج الاتصال