महाराणा सांगा के सम्मान में उठी आवाज, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7

महाराणा सांगा के सम्मान में उठी आवाज, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

केएमबी संवाददाता

बल्दीराय,सुल्तानपुर। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा महाराणा सांगा पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर क्षत्रिय समाज में भारी आक्रोश फैल गया है। शनिवार को बल्दीराय तहसील के अंतर्गत कई गांवों से भारी संख्या में आए क्षत्रिय समाज के लोगों ने एकजुट होकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और सपा सांसद का पुतला दहन कर रोष व्यक्त किया। हलियापुर बाजार में आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में मां भवानी के जयकारों और रामजीलाल मुर्दाबाद के नारों के साथ गगन गूंज उठा। इसके बाद क्षत्रिय समाज के लोग बल्दीराय तहसील पहुंचे और उपजिलाधिकारी गामिनी सिंगला को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा और मांग की कि ऐसे विवादास्पद बयानों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। इन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि राणा सांगा जैसे महान योद्धा के सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।राम प्रभात सिंह ने क्षत्रिय समाज को एकजुट रहने और अपने गौरवशाली इतिहास की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करने का आह्वान किया।धन्नजय सिंह ने कहा कि हम अपने महापुरुषों का अपमान किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेंगे और ऐसा करने वालों को उचित जवाब दिया जाएगा।धन्नजय सिंह ने मांग की कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो,ताकि भविष्य में कोई भी इतिहास और महापुरुषों के सम्मान के साथ खिलवाड़ न कर सके। बता दें कि इस विरोध प्रदर्शन ने ना केवल क्षत्रिय समाज को बल्कि समस्त इतिहास-प्रेमियों को भी एकजुट कर दिया है। अब सभी की निगाहें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर टिकी हैं कि वह इस मुद्दे पर क्या कार्रवाई करते हैं। इस मौके पर कुंवर मुकेश सिंह, राज प्रताप सिंह, अंखड प्रताप सिंह, राजा सिंह, मंगल सिंह, पिंटू सिंह, इन्द्र बहादुर सिंह, धन्नजय सिंह, राम प्रभात सिंह, सर्वेश सिंह, बीर विक्रम सिंह सहित कई प्रमुख समाजसेवी मौजूद रहे।

Ads

और नया पुराने

نموذج الاتصال