प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए सुनहरा मौका: मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग में प्रवेश प्रारंभ

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए सुनहरा मौका: मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग में प्रवेश प्रारंभ 

केएमबी संवाददाता
सुलतानपुर। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत जनपद सुल्तानपुर में सिविल सेवा परीक्षा,पीसीएस, जे.ई.ई नीट, एनडीए, सीडीएस, यूपीएसआई, एसएससी, आरओ व एआरओ इत्यादि की तैयारी हेतु चयनित केंद्र राणा प्रताप पी.जी. कॉलेज सुल्तानपुर में प्रवेश प्रारंभ है। इच्छुक प्रतियोगी छात्र एवं छात्राएं सत्र 2025 -26 में प्रवेश हेतु ऑफलाइन व ऑनलाइन अपना पंजीकरण आवश्यक शैक्षिक प्रमाण पत्रों के माध्यम से कर सकते हैं। यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित कुमार सिंह ने दी है। उन्होंने यह बताया है कि इच्छुक प्रतियोगी छात्र एवं छात्राएं 7 अप्रैल तक किसी भी कार्य दिवस में अभ्यर्थी पोर्टल के माध्यम से तथा ऑफलाइन भी किया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया है कि प्रवेश परीक्षा व काउंसलिंग का आयोजन माह जून के प्रथम सप्ताह में किया जाना प्रस्तावित है। अतएव उक्त परीक्षाओ की तैयारी हेतु इच्छुक छात्र एवं छात्राएं अति शीघ्र पंजीकरण करा लें। इस कोचिंग का लाभ सभी प्रतियोगी छात्र एवं छात्राएं नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं तथा कोचिंग में सभी वर्गों के सभी आय वर्ग के अभ्यर्थी आवेदन हेतु पात्र होंगे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7

Ads

نموذج الاتصال