जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत पेेयजल योजना का किया निरीक्षण

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7

जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत पेेयजल योजना का किया निरीक्षण

केएमबी संवाददाता
सुलतानपुर 06 अप्रैल। जिलाधिकारी कुमार हर्ष व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा शनिवार को संयुक्त रूप से जल जीवन मिशन (ग्रामीण) कार्यक्रम के अन्तर्गत पहाड़पुर श्रीरामपुर, सरैया कैमौरा, ग्राम पंचायत पेेयजल योजना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा नवनिर्मित ट्यूबेल, पम्प हाउस, अवर जलाशय, पम्पिंग प्लांट, वितरण प्रणाली, बाउण्ड्रीवाल, सोलर पैनल आदि के तकनीकी कार्यों के बारे में अधिशाषी अभियन्ता जल जीवन मिशन (ग्रामीण) से जानकारी प्राप्त की गयी। उक्त पेयजल परियोजना की कुल निर्माण लागत 469.61 लाख है। उक्त पेयजल परियोजना से ग्राम- सरैया कैमौरा, गज्जू का पुरवा, पहाड़पुर पश्चिम, पहाड़पुर उत्तर, गोसाई का पुरा, श्रीरामपुर, लंकापुरवा, कमलौर के लगभग 4050 की आबादी वाले गॉवों को पेयजल आपूर्ति की जा रही है।निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था बी.टी.एल. से पम्पहाउस व सोलर प्रणाली के तकनीकी पहलुओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। जिलाधिकारी द्वारा वाटर सप्लाई समय के बारे में उपस्थित ग्रामीणों से पूछा गया। उपस्थित ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सुबह और सायं में लगभग 02-02 घंटे की पेयजल आपूर्ति की जाती है। जिलाधिकारी द्वारा अधिशाषी अभियन्ता जल जीवन मिशन को निर्देशित किया गया कि पेयजल परियोजना के रख रखाव व सुरक्षा हेतु नियमित केयर टेकर की नियुक्ति करने के निर्देश दिये।

Ads

और नया पुराने

نموذج الاتصال